गोपालगंज28 मिनट पहले
गोपालगंज में सड़क हादसा, एक की मौत
गोपालगंज के सिधवलिया थाना क्षेत्र के काशी टेनग्राही गांव के पास NH- 27 पर सड़क पार कर रहे एक 42 वर्षीय व्यक्ति को बाइक सवार ने जोरदार धक्का मार दिया। धक्का लगते ही वही बुरी तरह जख़्मी होकर लहू लुहलुहान हो गए। जिसे स्थानीय लोगो द्वारा तत्तकाल ईलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जहां से डॉक्टरो द्वारा स्थिति को गम्भीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई मृतक मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र मोहम्मदपुर गांव निवासी गजेंद्र सिंह के बेटा मुन्ना सिंह के रूप में की गई। फिलहाल इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा है परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है
दरअसल घटना के संदर्भ में बताया जाता है, कि मृतक मुन्ना सिंह मोतिहारी में कंस्ट्रक्शन कंपनी का संवेदक के रूप में काम करता था। कुछ दिन पूर्व अपने घर आया था। इसी दौरान घर से कुछ दूरी पर अपने एक रिश्तेदार को बाइक पर बैठाकर छोड़ने गया था। बाइक को सड़क किनारे खड़ी कर पैदल ही सड़क के दूसरे साइड अपने रिश्तेदार को सड़क पार करवाकर वापस अपने बाइक के पास लौट रहा था। तभी तेज रफ्तार से आ रहे एक मोटरसाइकिल सवार ने 42 वर्षीय मुन्ना कुमार सिंह को धक्का मारते हुए फ़रार हो गया।
वहीं जख़्मी मुन्ना कुमार सिंह बुरी तरह जख़्मी होकर सड़क पर ही बेहोशी की हालत में पड़े रहे। स्थानीय लोगो की नजर जब उसपर पड़ी तो उसे उठाकर तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया इस दौरान डॉक्टर द्वारा तत्तकाल प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत के बाद परिजन शव को गोपालगंज सदर अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमॉर्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया।