छपराकुछ ही क्षण पहले
वीडियो से ली गई तस्वीर।
छपरा में बीते दिनों हुए भारत बंद के दौरान SDM द्वारा बाइक सवारों पर लाठी बरसाने का वीडियो सामने आया है। वीडियो में मढ़ौरा के SDM योगेंद्र कुमार एक बाइक सवाऱ को ताबड़तोड़ खुद ही लाठी से मारते नजर आ रहे हैं। एक या दो नहीं, SDM ने दनादन कई बार लाठी से युवक को मारा है। घटना 20 जून की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार मामला छपरा के तरैया इलाके का है। बाइक सवार युवक ने हेलमेट नहीं लगाया था। यह इतना बड़ा कसूर था कि SDM आपा खो बैठे और दनादन युवक के बदन पर लाठी चलाने लगे।
सुरीले अंदाज में गाना गाकर हुए थे चर्चित
कुछ दिनों पहले इन्हीं SDM योगेंद्र कुमार का एक वीडियो वायरल हुआ था। सशस्त्र सेना दिवस की संध्या पर उन्होंने सुरीले अंदाज में गाना गाया था।
खबरें और भी हैं…