छपरा11 घंटे पहले
विजयादशमी के अवसर पर छपरा के राजेन्द्र स्टेडियम में रावण दहन का आयोजन किया गया।50 -50 फीट के रावण और मेघनाद के विशाल पुतलों को राम और लक्ष्मण के बाणों से प्रतीकात्मक रूप से बेध कर पुतले को आग के हवाले किया गया।
रावण को तीर लगते ही उपस्थित श्रद्धालु तालियों बजाकर स्वागत किए।इस अवसर पर जिला प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर रखी थी। भारी संख्या में महिलाओं और बच्चों ने इस कार्यक्रम का आनंद लिया।जबकि पुरुषों की उपस्थिति महिलाओं की तुलना में कम रही। सारण कमिश्नर पूनम ने इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
इससे पहले राम,लक्षमण और हनुमान रथ पर सवार होकर पूरे शहर का परिक्रमा करने के बाद स्टेडियम पहुंचे।स्टेडियम में उन्होंने घुम घुमकर दर्शको से अभिवादन स्वीकार किया। उपस्थित लोगो और रावण बध समिति द्वारा राम संगी का स्वागत किया गया।विगत दो वर्षों में कोरोना संक्रमण के काऱण इसका आयोजन नही किया गया था।
दिन के उजाले में रावण बढ़ होने से लोगो के बीच उदासी देखी गई। तरह तरह के आतिशबाजी दिन के उजाले में फीकी फीकी नजर आयी। आयोजन समिति के अनुसार विगड़ते मौसम के चलते पूर्व के निर्धारित समय से पहले रावण दहन किया गया। राम लक्ष्मण द्वारा पहले मेघनाद को सांकेतिक तीर छोड़कर आग लगाया गया।उसके बाद रावण का बध किया गया।हालांकि बने पुतले में बड़े मशक्कत के बाद आग लग पाई।इस वर्ष अन्य वर्षो के तुलना में भीड़ कम दिखाई दिया।