- Hindi News
- Local
- Bihar
- Patna
- Bihar News; Patna’s Famous Physiotherapist Rajeev Kumar Singh And His Wife Khushboo Singh Were Arrested
पटना39 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
डॉ. राजीव और उनकी पत्नी खुशबू सिंह की फाइल फोटो।
जिम ट्रेनर विक्रम सिंह को गोली मारने के मामले में पुलिस ने पटना के फेमस डॉक्टर राजीव कुमार सिंह और उनकी पत्नी खुशबू सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। इस बात की पुष्टि खुद पटना के SSP उपेंद्र कुमार शर्मा ने की है। गोली लगने के बाद घायल जिम ट्रेनर विक्रम सिंह ने जो गंभीर आरोप राजीव कुमार सिंह और उनकी पत्नी पर लगाए थे, उन आरोपों को अब पटना पुलिस ने अपनी जांच में सही माना है। क्योंकि, पुलिस के पास जिम ट्रेनर के ऊपर हुए जानलेवा हमले के पीछे की कोई दूसरी वजह 5 दिन बाद भी नहीं मिली।
पुलिस ने घायल जिम ट्रेनर के बयान और उसके आरोपों को सही मानते हुए अपनी जांच को आगे बढ़ाया। इसके बाद जो सबूत और क्लू मिले, उसी को आधार बनाते हुए अपनी कार्रवाई की। बुधवार की देर रात को पुलिस ने राजीव और उनकी पत्नी को हिरासत में लिया, फिर पूछताछ शुरू की। गुरुवार की सुबह होने के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया। अब पुलिस इन दोनों को जेल भेजने की तैयारी में है।
घायल जिम ट्रेनर के बयान का EXCLUSIVE VIDEO



जिम ट्रेनर और डॉक्टर की पत्नी खुशबू सिंह शुरुआती जांच में एक-दूसरे से सिर्फ जान-पहचान बता रहे थे। लेकिन, कुछ और ही रिश्ते बयां कर रहे हैं।
कुख्यात ने दिया पेटी कॉन्ट्रैक्ट
सूत्रों के हवाले से जो जानकारी सामने आई है। उसके मुताबिक पुलिस की जांच में यह बात सामने आई कि पेज-3 पर छाए रहने वाले फेमस फिजियोथेरैपी राजीव कुमार सिंह ने एक कुख्यात अपराधी को कॉन्टैक्ट किया। जिम ट्रेनर को जान से मारने के लिए उसने 3 लाख रुपए का कॉन्ट्रैक्ट (सुपारी) दिया था। फिर उस कुख्यात अपराधी ने बेगूसराय के रहने वाले अमित नाम के एक अपराधी को पेटी कॉन्ट्रैक्ट दिया, जो कदमकुआं में किराए के मकान में रहता है।
सूत्र बताते हैं कि अमित ने अपने दोस्त सरफराज, रोहित और दो साथी का इस वारदात को अंजाम देने में इस्तेमाल किया। विक्रम की हत्या करने के उद्देश्य से शनिवार को उसके ऊपर सुबह-सुबह गोली बरसाई। इस मामले में पुलिस ने कुछ अपराधियों को भी अपने कब्जे में ले रखा है। पुलिस की तरफ से अभी पूरा खुलासा किया जाना बाकी है।
खबर अपडेट हो रही है….