दरभंगा26 मिनट पहले
दरभंगा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत रविवार को दो दिवसीय कार्यक्रम में भाग लेने दरभंगा पहुंचे। चार दिवसीय प्रवास पर बिहार पहुंचे आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत का 28 नवंबर को दरभंगा में संघ के कार्यकर्ताओं के साथ कार्यक्रम पूर्व आयोजित है। कार्यक्रम को लेकर स्वयंसेवकों द्वारा पूर्व से ही जोर शोर से तैयारी की जा रही थी। कार्यक्रम में जिले के विभिन्न हिस्सों सहित आसपास के जिलों से भी स्वयंसेवक व कार्यकर्ताओं के पहुंचेंगे।
इसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था काफी दुरुस्त रखी गई है। रामबाग पैलेस में उनका रात्रि विश्राम होगा। वही 28 नवंबर को सुबह 6:30 बजे नागेंद्र झा स्टेडियम में कार्यकर्ताओं के समक्ष नगर एकत्रीकरण कार्यक्रम किया जाएगा। इसको लेकर नागेंद्र झा स्टेडियम को सजा दिया गया है। बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था का कमान संभाला जा रहा है।
आरएसएस कार्यकर्ता तरुण झा ने तैयारियों की जानकारी देते हुए बताया कि 28 नवंबर की सुबह 6:30 बजे आम स्वयंसेवकों के साथ आयोजित कार्यक्रम में पहले आम स्वयंसेवकों का शारीरिक प्रदर्शन होगा। फिर उनका बौद्धिक मिलेगा। इसके बाद दिन में प्रांतीय स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ संघ प्रमुख बैठक करेंगे। 28 नवंबर को शाम में लगभग 4:30 संघ प्रमुख मोहन भागवत दरभंगा से प्रस्थान करेंगे।