बेगूसराय11 घंटे पहले
बेगूसराय में दशहरा के अवसर पर विजयादशमी धूमधाम से मनाया गया। असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक विजयादशमी पर जिले के अलग-अलग इलाकों में खराब मौसम के बीच भी रावण दहन किया गया। जिले के फर्टिलाइजर के मैदान में रावण और मेघनाथ का पुतला बनाकर इसका दहन किया गया। इसको देखने के लिए हजारों लोग मैदान में जुटे रहे।
इसके अलावा जिले के गढ़पुरा के सोनमा, हरी गिरी धाम और मंसूरचक प्रखंड में भी लोगों ने रावण का पुतला दहन किया। बता दें कि कोरोना काल में 2 साल के बाद इस बार धूमधाम से विजयदशमी का पर्व मनाया गया है। इसमें असत्य पर सत्य की जीत को लेकर रावण दहन कर लोग बुराई पर अच्छाई का संकल्प लेते रहे। हालांकि 2 दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण रावण दहन और विजयदशमी के मेले पर असर पड़ा है।

इसके बावजूद भी लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ। रावण दहन देखने हजारों की संख्या में लोग हर जगह पहुंचे। मंसुरचक में 40 सालों से रावण दहन का कार्यक्रम किया जा रहा है ।
जहां 50 फीट के रावण को जलाया गया। जबकि फटलाइजर में भी 50 फीट के रावण को जलाया गया। इस दौरान जमकर मैदानों में आतिशबाजी भी हुई। जिसका लोगों ने जमकर आनंद भी उठाया। इस दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे