- Hindi News
- Local
- Bihar
- Munger
- The Police Took 2 Country made Pistols From The Criminals; 11 Cartridges, 11 Shells, One Kg Of Ganja Recovered
मुंगेरएक घंटा पहले
मुंगेर जिला अंतर्गत सफियाबाद ओपी क्षेत्र के सिंघिया बाजार में बीते एक सप्ताह पूर्व अपराधियों के द्वारा कई दुकानदारों से रंगदारी की मांग करने वाले दुर्दांत अपराधी गुलजाबी यादव और हिनिया यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास देशी कट्टा सहित जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है। इसके जानकी गुरुवार को प्रेस वार्ता के दौरान एसपी जग्गुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने दी।
एसपी ने बताया कि हेमजापुर ओपी क्षेत्र के बहियार में गुलजाबी यादव और हिनिया यादव के एक घर के छत के ऊपर सोए हुए होने की सूचना मिला। जिसके बाद एसपी के निर्देश पर डीएसपी सदर के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा बुधवार की देर रात लगभग एक बजे अपराधियों को पकड़ने को लेकर बहियार पहुंच कार्रवाई की जा रही थी तो अचानक पंप हाउस पे सोए अपराधियों के द्वारा पुलिस पे फायरिंग शुरू कर दी गई। जिसको देख पुलिस पार्टी के द्वारा भी जवाबी फायरिंग शुरू किया गया।
वहीं अपराधियों के फायरिंग में एक गोली मोर्चा संभाले पुलिस जवान सुनील कुमार के हाथ में लगी और वह घायल हो गया। इस दौरान घायल जवान के शरीर मे भी गोली के छर्रा लगने का निशान है। स्थिति को देख पुलिस के द्वारा फायरिंग और तेज करते हुए अपराधियों को सरेंडर होने को कहा गाया। जब अपराधियों ने देखा की बहियार होने के कारण उनके पास भागने का कोई उपाय नहीं और गोलियां भी खत्म हो रही तो उन लोगों ने इनकाउंटर के भय से पुलिस के समक्ष हथियार के साथ सरेंडर कर दिया। पुलिस ने उन दोनो के पास से दो देशी कट्टा ,11 कारतूस , 11 खोखा ,और एक किलो गांजा बरामद किया है।
एसपी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया की जहां अपराधियों की और से 15 से 16 राउंड फायर किया गया तो पुलिस के द्वारा भी 25 राउंड फायर किया गया है। आठ दिन पूर्व भी इन अपराधियों को पकड़ने गई पुलिस पे इन लोगों ने फायर किया था।
उस दिन भी पुलिस के द्वारा जवाबी फायरिंग की गई थी पर उस दिन ये भागने में सफल रहे थे। उन्होंने बताया कि पुलिस के द्वारा लगातार दोनो पे वैज्ञानिक ढंग से नजर बनाए हुई थी और आज सफलता मिली। एसपी ने बताया की दोनो अपराधियों को पूर्व से अपराधिक इतिहास रहा हुआ है। पुलिस को दोनो अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर काफी दिनों से तलाश कर रही थी। एसपी ने बताया कि इस मामले में अब तक तीन अपराधियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। एसपी ने यह भी बताया की जिले में अपराध की किसी भी परिस्थिति में पनपने नहीं दिया जाएगा।