- Hindi News
- Local
- Haryana
- Faridabad
- Engineering And Planning Branch Of Municipal Corporation Face To Face For Making Disposal, One Started Making, The Other Said Illegal
फरीदाबाद38 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सेक्टर 52 में बनाया जा रहा डिस्पोजल, यहां की आबादी चार साल से जलभराव की समस्या से जूझ रही।
चार साल से जलभराव की समस्या से जूझ रहे सेक्टर 52 के लोगों को अभी राहत नहीं मिलने वाली। क्योंकि यहां बनाए जा रहे डिस्पोजल को लेकर इंजीनियरिंग और प्लानिंग ब्रांच आमने-सामने आ गए हैं। इंजीनियरिंग ब्रांच पार्क के एक कोेने में डिस्पोजल बना रहा है तो प्लानिंग ब्रांच उस पर आपत्ति दर्ज करा रहा है। जबकि प्लानिंग ब्रांच के अधिकारी वहां मौके पर जाकर मौका मुआयना भी कर चुके थे।
ऐसे में सवाल यह उठता है यदि पार्क के किनारे डिस्पोजल बनाना गलत है तो उसे पहले क्यों नहीं रोका गया। अब जबकि काम शुरू हो चुका है। िडस्पोजल भी बन गया है तो उसे अवैध बताया जा रहा है। इसका खामियाजा सेक्टर 52 के लोगों को भोगना पड़ेगा।
बता दें कि सेक्टर-52 में पिछले चार साल से लोग जलभराव की समस्या से जूझते रहते है।जलभराव के कारण सेक्टर में कई मकानों की नींव भी धंस चुकी है। ऐसे में सेक्टर के लोगों ने नगर निगम से मदद की गुहार लगाई। निवर्तमान निगम पार्षद जयवीर खटाना ने इसे सदन की बैठक में भी रखा था।जिसके बाद नगर निगम की ओर से जल निकासी को लेकर सेक्टर-52 के पार्क में डिस्पोजल बनाने का काम शुरू किया गया। लेकिन डिस्पोजल के काम को बीच में ही अधूरा छोड़ दिया गया है। हैरानी की बात यह है कि लाइन बिछाने के लिए सड़क तक खोद डाली गई। ऐसे में बारिश के दौरान सेक्टर में मुश्किल बढ़ने वाली है।

डिस्पोजल की लाइन डालने के लिए सड़क भी तोड़ दी गई
प्लानिंग ब्रांच बन रहा रोड़ा
निगम सूत्रों की मानें तो प्लानिंग ब्रांच इस मामले में रोड़ा अटका रहा है। निगम के सीनियर टाउन प्लानर ने पार्क में डिस्पोजल बनाने को लेकर आपत्ति जताई गई है। उनका कहना है कि पार्क में डिस्पोजल नहीं बनाया जा सकता है। जबकि इस काम की शुरूआत होने से पहले प्लानिंग ब्रांच के अधिकारी निरीक्षण भी कर चुके थे। उधर एक्सईएन ओपी कर्दम का कहना है कि डिस्पोजल को लेकर कुछ तकनीकी समस्या सामने आ रही है। उम्मीद है कि डिस्पोजल का काम जल्द शुरू हो जाएगा।