- Hindi News
- Local
- Punjab
- Coronavirus Covid 19 Updates In Punjab India, Punjab Corona Positivity Rate, New Cases
चंडीगढ़32 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पंजाब में मंगलवार को कोरोना के 11,313 सैंपल लेकर 8,300 टेस्ट किए गए। – फाइल फोटो
पंजाब में कोरोना धीमी गति से रफ्तार पकड़ रहा है। पिछले 6 दिन में तीसरी बार 24 घंटे में 100 से ज्यादा मरीज मिले हैं। करीब ढाई महीने बाद राज्य का पॉजिटिविटी रेट भी 1.27% से ज्यादा हो गया है। मंगलवार को 24 घंटे के दौरान 105 मरीज मिले हैं। जिसके बाद पंजाब में एक्टिव कोरोना मरीजों की गिनती 635 हो गई है। मंगलवार को कोरोना के 11,313 सैंपल लेकर 8,300 टेस्ट किए गए।
मोहाली और लुधियाना में बिगड़ रहे हालात
मोहाली और लुधियाना में कोरोना के हालात बिगड़ने लगे हैं। लुधियाना में मंगलवार को 25 और मोहाली में 19 मरीज मिले। जालंधर में 14, पटियाला में 10 मरीज मिले। बाकी जिलों में मरीजों की संख्या 10 से कम है।
11 मरीज लाइफ सेविंग सपोर्ट पर
पंजाब में 11 मरीजों को लाइफ सेविंग सपोर्ट पर रखा गया है। इनमें 9 मरीज ऑक्सीजन और 2 ICU में रखे गए हैं। फिलहाल वैंटिलेटर पर कोई मरीज नहीं है।
सबसे ज्यादा 6 मौतें लुधियाना में
एक अप्रैल से लेकर अब तक राज्य में 13 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। इनमें सबसे ज्यादा 6 मरीज लुधियाना में मरे हैं। मोहाली में 2 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। जालंधर, गुरदासपुर, कपूरथला, मानसा और मोगा में 1-1 मरीज की मौत हो चुकी है।
राज्य में मंगलवार को मिले कोरोना मरीज…
